जमुईःबिहार के जमुई में सड़क हादसेमें 3 लोग घायल (Road Accident In Jamui Many People Injured) हो गये. घायलों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में दो घायलों पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. यह हादसा मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा गांव के समीप की है.
ये भी पढ़ें-जमुई में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा
"घटना की जानकारी के बाद 112 वाहन मौके पर पहुंचा. हमारी टीम ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पप्पू और लड्डू खान के सर में गंभीर चोटें आई है. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया."-पुलिस जवान
लोहरा गांव के हैं 2 घायलःघायलों की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के लोहरा गांव के इस्लामनगर मोहल्ला निवासी शाहजहां खान तथा लड्डू खान के रूप में की गई है. जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक युवक की पहचान बरहट प्रखंड के कटौना गांव निवासी कुलानंद कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के रूप में की गई है.
आमने-सामने बाइक की हुई टक्करः बताया जाता है कि पप्पू जमुई व्यवहार न्यायालय में स्टांप पेपर बेचता है. गुरुवार की देर शाम अपने काम को निपटा कर अपने घर कटौना लौट रहा था. तभी जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा गांव स्थित स्नेहा रेस्ट हाउस के पास मलयपुर की ओर से आ रहे दूसरे बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीनों युवक घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-जमुई: घने कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक