जमुई : बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. कांवरियों से भरे पिकअप में बालू लदे ट्रक ने धक्का मार दिया. इस हादसे में दर्जनों कांवरिया घायल हो गए. यह घटना जमुई-खड़गपुर मार्ग पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केनूहट रतनपुर मोड़ की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और सभी घायल कांवरियों को पास के अस्पताल भिजवाया. सभी का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Jamui Road Accident : देवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भड़ी बस पेड़ से टकरायी, 46 घायल, 5 की हालत गंभीर
छत पर बैठे कांवरियों को लगी है गंभीर चोट : मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर की ओर से बालू लदा ट्रक आ रहा था. वहीं दूसरी तरफ जमुई की ओर से सुल्तानगंज की ओर कांवरिया से भरा पिकअप वाहन जा रहा था. केनुहट रतनपुर मोड़ के पास दोनों वाहन की टक्कर हो गई. इस घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. ट्रक से भिड़ंत के बाद पिकअप के ऊपर बैठे कांवरियां वाहन की छत से उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे. इस कारण दो कांवरियों के सिर में गंभीर चोट आई है.
सभी घायल कांवरिया गिरिडीह के रहने वाले : दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल कांवरिये को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सभी घायल कांवरिया झारखंड के गिरिडीह जिले के पूर्णिडीह गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी. वैसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.