जमुईःबिहार के जमुई में ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचल (Coal Laden Truck Crushes Student In Jamui) दिया.घटना जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमराज बाबा बटिया मोड़ के समीप की बतायी जा रही है, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग रहा था, लेकिन लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. मृतक छात्र की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के तेलियादह गांव निवासी नागेश्वर यादव के 14 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
कोचिंग जाने के दौरान हादसाः घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सोनो बटिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. बताया जाता है कि छात्र दीपक कुमार प्रत्येक दिन की तरह सोमवार साइकिल से कोचिंग जा रहा था. बटिया मोड़ पहुंचते ही पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने छात्र को कुचल दिया.
ट्रक चालक गिरफ्तारः सूचना पर सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, राजस्व पदाधिकारी संतोष कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस छात्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और घायल ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई. बताया जाता है कि मृतक छात्रा अपने माता-पिता का इकलौता संतान था.
"घटना की जानकारी मिली है. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी."-चितरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, सोनो