बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: RLSP प्रत्याशी भूदेव चौधरी ने मानी हार, कहा- जनादेश का स्वागत - bhudev choudhary

सुबह आठ बजे जब जमुई में मतगणना शुरू हुई. तभी से लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान वहां आगे चलने लगे और अब तक वह 1 लाख वोटों से आगे हैं.

भूदेव चौधरी, RLSP प्रत्याशी

By

Published : May 23, 2019, 3:08 PM IST

जमुई:लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही रुझानों के बाद भूदेव चौधरी ने हार मान ली. वह पहले राउंड से ही पीछे चल रहे थे. 10वें राउंड के बाद जैसे ही 1 लाख वोटों का अंतर हुआ. वो मतगणना केंद्र से बाहर चले गये. अपनी हार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का मैंडेट स्वीकार है.

भूदेव चौधरी ने मानी हार
भूदेव चौधरी ने कहा कि जनता के मैंडेट को हम स्वीकार करते हैं. जनादेश पर मेरी तरफ से कोई टीका टिप्पणी नहीं है. उन्होंने कहा कि ईवीएम की जादू का भी कुछ करिश्मा है. जिसे नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा जनता ने जो जनादेश दिया है उसका स्वागत करता हूं.

भूदेव चौधरी, RLSP प्रत्याशी

चिराग 1 लाख वोटों से आगे
बता दें सुबह आठ बजे जब जमुई में मतगणना शुरू हुई. तभी से लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान वहां आगे चलने लगे. जिसके बाद एक राउंड से शुरू होकर मतगणना कुल 10 राउंड तक पहुंची. जिसमें चिराग पासवान ने भूदेव चौधरी को एक लाख वोटों से पीछे छोड़ दिया.

मतगणना जारी
हालांकि अभी काउंटिंग का प्रोसेस जारी है. औपचारिक ऐलान शाम तक हो सकते हैं. काउंटिंग के दौरान चुनाव आयोग की तरफ से जिला प्रशासन के आला अफसर ड्यूटी पर तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details