जमुई:लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही रुझानों के बाद भूदेव चौधरी ने हार मान ली. वह पहले राउंड से ही पीछे चल रहे थे. 10वें राउंड के बाद जैसे ही 1 लाख वोटों का अंतर हुआ. वो मतगणना केंद्र से बाहर चले गये. अपनी हार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का मैंडेट स्वीकार है.
भूदेव चौधरी ने मानी हार
भूदेव चौधरी ने कहा कि जनता के मैंडेट को हम स्वीकार करते हैं. जनादेश पर मेरी तरफ से कोई टीका टिप्पणी नहीं है. उन्होंने कहा कि ईवीएम की जादू का भी कुछ करिश्मा है. जिसे नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा जनता ने जो जनादेश दिया है उसका स्वागत करता हूं.