जमुई: बीजेपी के राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा 'बापू का राम-राज्य मोदी का सु-राज' नाम का रथ लेकर जमुई पहुंचे. इसको लेकर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर आरके सिन्हा ने कहा कि गांधी का नाम इस देश में बेचा गया. गांधी का नाम तक चुरा लिया गया.
इस देश में गांधी के नाम को बेचा गया और चुरा भी लिया गया, लेकिन काम नहीं हुआ- आरके सिन्हा
राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस देश में गांधी का नाम बेचा गया और चुरा भी लिया गया, लेकिन उनके कामों को नहीं किया गया. आज देश में गांधी का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
आर के सिन्हा ने कहा कि इस यात्रा में पदयात्रा और सभाएं शामिल हैं. यात्रा का उद्देश्य है कि महात्मा गांधी ने 102 वर्ष पूर्व बिहार में आकर जो सत्याग्रह शुरू कर आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी थी, इसके बारे में सबको जानकारी देना, साथ ही उनके सामाजिक कार्यो का प्रचार करना है.
राजनीतिक सवालों से बचते दिखे सांसद
इस यात्रा के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस देश में गांधी का नाम बेचा गया और चुरा भी लिया गया, लेकिन उनके कामों को नहीं किया गया. आज देश में गांधी का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. देश में गरीबों के कल्याण के लिए कार्य हो रहे हैं, तो ये बात जनता तक जानी चाहिए. हालांकि पटना में जलजमाव और राजनीतिक सवालों पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.