बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 21 दिसंबर को RJD पूरे बिहार में करेगा चक्का जाम- विजय शंकर यादव - प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर अगले 21 दिसंबर दिन शनिवार को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा.

आरजेडी नेता विजय शंकर यादव
आरजेडी नेता विजय शंकर यादव

By

Published : Dec 18, 2019, 10:26 PM IST

जमुई:जिले में नागरिकता कानून के खिलाफ आगामी 21 दिसंबर को आरजेडी की तरफ से बिहार बंद का आह्वान किया गया है. इसको सफल बनाने के लिए बुधवार को आरजेडी नेता विजय शंकर यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में पार्टी की तरफ से नागरिकता कानून के खिलाफ आयोजित एक दिवसीय राज्यव्यापी बंद और चक्का जाम को सफल बनाने पर विचार किया गया.

वहीं, इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून को काला कानून बताया और इस कानून के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर पूरे बिहार को बंद करने का आह्वान किया.

RJD पूरे बिहार में करेगा चक्का जाम

'बंद को बनाए सफल'
आरजेडी नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर अगले 21 दिसंबर दिन शनिवार को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा. इसे चकाई विधायक सावित्री देवी के नेतृत्व में पूरे चकाई विधानसभा क्षेत्र को बंद कर सफल बनाना है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जात-पात और धर्म से उपर उठकर इस बंद मे शामिल होने की अपील की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में आरजेडी समर्थक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details