बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: बाल-बाल बचे RJD विधायक विजय सम्राट, नीलगाय को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी - विजय सम्राट के काफिला की गाड़ी आपस में टकराई

शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के काफिला की गाड़ी जमुई जाने के दौरान आपस में टकरा गई. जिससे विधायक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की खबर नहीं है..

राजद विधायक का काफिला आपस में टकराया
राजद विधायक के काफिले का वाहन आपस में टकराया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 1:54 PM IST

राजद विधायक के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

जमुईःबिहार के जमुई में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे राजद विधायक विजय सम्राट के काफिले की गाड़ी नीलगाय को बचाने के दौरान आपस में टकरा गई. इस घटना में विधायक की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि उस पर सवार विधायक समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गए. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका पास के ही अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया गया.

ये भी पढ़ेंःAshwini Choubey Accident : बिहार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले की गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मी जख्मी

विधायक विजय सम्राट का वाहन दुर्घटनाग्रस्त : बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजद विधायक विजय सम्राट शेखपुरा से आ रहे थे. तभी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग स्थित मिर्जागंज चौक के पास पंहुचते ही सड़क पर अचानक एक नीलगाय आ गई. जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगया. जिससे काफिले में साथ-साथ चल रही गाड़ी एक दूसरे से टकरा गईं.

कुछ लोगों को आई हल्की चोटेंः इस घटना में विधायक विजय सम्राट का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन विधायक बाल-बाल बच गए. हालांकि अन्य गाड़ियों में सवार कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं. सभी का पास के ही अस्पताल में इलाज कराया गया. सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ मौके पर जुट गई और घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई.

"विधायक विजय सम्राट जमुई जा रहे थे, तभी गाड़ी के सामने नीलगाय आ गई, उसी को बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया. जिससे ये दुर्घटना हो गई. विधायक जी ठीक हैं. उन्हें कुछ नहीं हुआ है. कुछ लोगों को चोट आई है"-मुकेश कुमार, समर्थक

पुलिस ने विधायक को गन्तव्यं तक पहुंचायाःसूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक को सुरक्षित उनके गन्तव्यं तक पहुंचाया गया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि विधायक के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की गई. घटना में विधायक बाल-बाल बच गए हैं, वो सुरक्षित हैं.

"विधायक विजय सम्राट के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, सूचना मिली तो पहुंचे, सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछ लोगों को थोड़ी चोट आई है. विधायक बाल-बाल बच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है"- विजय कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष

Last Updated : Sep 9, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details