बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'CM के गुंडे कर रहे पिटाई, DGP से नहीं करने दे रहे कार्रवाई' - vijay prakash

जमुई से आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा नीतीश के गुंडे ये काम कर रहे हैं.

जमुई विधायक विजय प्रकाश

By

Published : Mar 10, 2019, 10:52 PM IST

जमुई: रुई व्यवसाई के साथ हुई बेरहमी से मारपीट की घटना के बाद बिहार पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इसी मामले में पीड़ित से मिलने पहुंचे जमुई से आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा नीतीश के गुंडे ये काम कर रहे हैं.

जमुई विधायक विजय प्रकाश

पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार और नीतीश के प्रशासनिक गुंडे अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, दलित, महादलित, उंची जाति के ऐसे लोग जो सामाजिक न्याय पर विश्वास रखने वालों को चिन्हित कर प्रताड़ित कर रहे हैं. जिले से लेकर सीएम हाउस तक अवैध वसूली का पैसा पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें पूरा मामला-बिहार में पुलिस की दबंगई, पैसा देने से मना करने पर युवक को पीटकर किया अधमरा!

विधायक ने कहा कि नीतीश की अंतरात्मा मर चुकी है. उनकी सरकार ऐसे थाना प्रभारी और दलालों के हाथों बिक चुकी है. इसलिए पूरे बिहार में उनके अधिकारी कुकर्म कर रहे हैं. विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा नए डीजीपी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना चाहते है, भ्रष्टाचारियों को चैलेंज देकर शिकस्त देना चाहते है लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें बेइज्जत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details