जमुई(झाझा):शहर स्थित दुर्गा मंदिर चौक पर बेरोजगारी, महंगाई और सरकार की विफलता सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष आनंद झा ने किया. मौके पर राजद नेता श्रीकांत यादव, कामदेव यादव, विनोद यादव, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
राजद नेता ने कसा तंज
श्रीकांत यादव ने कहा कि आज बिहार मे सीएम नीतीश कुमार लोगों के सामने विकास का दावा करते है, लेकिन आज बिहार में विकास कहां-कहां हुआ है. यह लोगों के सामने दिखाई दे रहा है.
प्रवासी को नहीं मिला काम
कामदेव यादव ने कहा कि बिहार मे युवाओं को शिक्षित होने के बाद दूसरे शहर मे पलायन करना पड़ रहा है. लाॅकडाउन के दौरान जो प्रवासी मजदूर यह सोचकर बिहार वापस आये थे, कि उन्हें रोजगार मिलेगा लेकिन यह दावा भी राज्य सरकार का खोखला साबित हुआ. स्थिति यह बनी हुई है कि लोग मजबूर हो कर फिर से वापस अन्य प्रदेशों में काम करने जा रहे है.
राज्य सरकार का बात झूठ हुआ साबित
राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार वर्चुअल रैली कर अपनी सफलता की जो बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं. वह सब झूठ साबित हुआ है. सरकार सफलता नहीं बल्कि विफलता की ओर बढ़ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव मे बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम के रूप मे देखने का मन बना लिया है.