बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीबों के मसीहा को मिली आजादी, RJD और बिहार की आवाज को करेंगे बुलंद: विजय प्रकाश - लालू प्रसाद यादव को जमानत

आरजेडी से जमुई के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि आज आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को बेल मिल गई है इसके लिए रांची कोर्ट को बधाई देना चाहते हैं.

Prakash
Vijay Prakash

By

Published : Apr 17, 2021, 5:22 PM IST

जमुई:आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बेल मिलने पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. जमुई के पूर्व विधायक और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने लालू प्रसाद यादव को बेल मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

'आज आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को बेल मिल गई है. इसके लिए रांची हाईकोर्ट को बधाई देना चाहते हैं. गरीबों के मसीहा लालू यादव जो लगातार गरीब, शोषित, लाचार के आवाज हैं. आज उस आवाज को आजादी मिली है. इसके लिए लाख-लाख बधाई और शुभकामनाएं. अब लालू जी आएंगे और राष्ट्रीय जनता दल और बिहार की आवाज को बुलंद करेंगे: विजय प्रकाश, पूर्व विधायक

समर्थकों में जश्न का माहौल
लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं. आरजेडी अध्यक्ष को मिलने का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी स्वागत किया है. इसको लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.

विजय प्रकाश, पूर्व विधायक

गरीबों का मसीहा आया...
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि "अन्यायी कब तक अन्याय करेगा.. मसीहा को कब तक कैद रखेगा..? आया आया देखो कौन..? तानाशाह सत्ता से वो लड़कर..! गरीबों का मसीहा आया.. इस माटी का लाल जो आया". वहीं तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि- "गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है"

दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दुमका, चाईबासा और देवघर कोषागार से करीब 1,000 करोड़ रुपये अवैध तरीके से निकालने के मामले में दोषी ठहराया गया है और रांची में विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें पहले ही चाईबासा में दर्ज दो और देवघर में एक मामले में जमानत दे दी थी. दुमका कोषागार मामले में जमानत मिलने के बाद, उन्हें जल्द ही जेल से रिहा किए जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details