बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राम सबके हैं, फिर BJP कार्यकर्ता न्योता क्यों देंगे?', RJD नेता विजय प्रकाश ने उठाए सवाल

RJD On Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बिहार में भी राजनीति गरमायी हुई है. आरजेडी के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी पर राम के नाम को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राम हमसब के हैं.

पूर्व विधायक विजय प्रकाश
पूर्व विधायक विजय प्रकाश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 7:08 AM IST

पूर्व आरजेडी विधायक विजय प्रकाश

जमुई:बिहार के जमुई में आयोजित आरजेडी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राम तो सबके हैं, हम सब की आस्था भगवान राम में है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता आखिर किस अधिकार से लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता देते फिर रहे हैं.

"क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर में शादी ब्याह है, जो सभी लोगों को न्योता देते फिर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का झंडा और कमल का फूल लेकर, ये सभी राम के नाम को बदनाम करते रहते हैं और राम के नाम पर वोट बटोरना चाहते हैं. हमलोग ये सब होने नहीं देंगे. राम हम सब के हैं"- विजय प्रकाश, पूर्व विधायक, आरजेडी

'विपक्ष एकजुट, 2024 में जीतेंगे':इस दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समेत पूरा विपक्ष एकजुट है. बीजेपी वालों को मुंहतोड़ जबाब देंगे. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि 2024 और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जवाब देगी.

ईडी-सीबीआई पर भड़के पूर्व मंत्री:आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जो भी गरीबों, पिछड़ो दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की आवाज उठाता रहा है, उसको ईडी और सीबीआई के माध्यम से डराने धमकाने की कोशिश की जाती है. मोदी सरकार के इशारे पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details