जमुई: राजद नेता सह पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ तय हो चुका है. मतभेद की बातें, सिर्फ सब अखबार और मीडिया का खेला है.
केंद्र सरकार पर बोला हमला: उदय नारायण चौधरी ने कहा कि "2024 के लिए विपक्ष का मुद्दा देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, खिलाड़ियों पर हो रहा अत्याचार रहेगा. इस बार जनता सरकार को जवाब देगी. सरकार हमलोगों को सदन से बाहर निकाल रही है. सांसदो पर ईडी-सीबीआई का झूठा केस करवा रही है तो क्या हम विपक्षी चुपचाप बैठकर इनके आगे झाल बजाने लगे? जैसे शंकराचार्य ने कहा कि अयोध्या में मोदी उदधाटन करेंगे तो हमलोग बाहर खड़ा होकर झाल बजाऐंगे क्या ?"
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर पलटवार: इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के 'राजद के लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, उनको अपने बच्चों का स्कूल-कॉलेज से नाम कटवा देना चाहिए, सबकुछ (सनातन) उसी से मिल जाएगा.