RJD नेता उदय नारायण चौधरी जमुईः बिहार की राजनीति में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से RJD-JDU के नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इधर एक बार फिर RJD ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार में अभी लंगरी की सरकार है. जिस दिन बिहार में RJD की पूर्ण सरकार हो जाएगी, उस दिन सब ठीक हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंःNitish Samadhan Yatra: आज कैमूर आएंगे CM नीतीश कुमार, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
जमुई क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे नेताः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राजद नेता उदय नारायण चौधरी क्षेत्र भ्रमण के दौरान जमुई जिले के सिमुलतला पहुंचे. सिमुलतला के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राजद नेता सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कमिटमेंट पूरा करने वाले नेता हैं. अभी बिहार में लंगड़ी सरकार हैं, जब बिहार में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार होगी तो हमारे नेता अपना कमिटमेंट पूरा करेंगे और सिमुलतला को प्रखंड और पर्यटक स्थल का दर्जा देंगे.
प्रो. चंद्रशेखर को जमुई आने का दिया न्योताःउदय नारायण चौधरी ने उपस्थित लोगों से बारी-बारी से क्षेत्र की समस्या सुनी. समाधान के लिए मौके से ही संबंधित मंत्री और अधिकारी को फोन पर बात की. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से बात कर सिमुलतला आने का आमंत्रण स्थानीय लोगों के माध्यम से दिया. प्रो. चंद्रशेखर ने आश्वस्त किया की 10 फरवरी से 20 फरवरी के बीच सिमुलतला आएंगे. लघु सिंचाई के इंजीनियर जमुई को भी फोन पर सिमुलतला, नारगंजो क्षेत्र का दौरा कर जल प्रबंधन में कार्य करने की बात कही.
राजनीतिक सरगर्मी तेजःउदय नारायण चौधरी ने सिमुलतला की प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिस दिन तेजस्वी यादव सरकार की मुख्य कुर्सी पर बैठ जाएंगे उस दिन सब ठीक हो जाएगा. उदय नारायण के चौधरी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.