बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: RJD नेता पर जमीन हड़पने का आरोप, पीड़ित ने DM से लगाई मदद की गुहार - आवेदन देने के बाद भी नहीं मिली मदद

पीड़ित अजय कुमार का कहना है कि दबंग नेता बार-बार पीड़ित और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं. आवेदन देकर दो बार जिलाधिकारी से मदद की गुहार भी लगाई गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.

पीड़ित ने DM से लगाई मदद की गुहार

By

Published : Nov 20, 2019, 10:15 AM IST

जमुई: जिले में एक राजद नेता पर दूसरे की जमीन जबरन हड़पने का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि इस बावत कई बार जिलाधिकारी से गुहार लगाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यदि न्याय नहीं मिला तो समाहरणालय के पास अनशन पर बैठेंगे.

मलयपूर थाना क्षेत्र के मलयपूर के निवासी अजय कुमार सिंह का कहना है कि मौजा मलयपूर का खाता संख्या 61, खेसरा संख्या 373/491 एवं 735 रकवा, 7 एकड़ 59 डिसमिल जमीन का निर्णय दिनांक 19/12/1997 ई0 को दिवानी के बाद 8/1998 सवजज द्वितीय न्यायालय जमुई के द्वारा मेरे पक्ष में निर्णय पारित किया गया. बावजूद इसके दबंगई दिखाते हुए बल पूर्वक विदेशी यादव, नागो यादव और राजद नेता त्रिवेणी यादव सहित अन्य ने जमीन पर कब्जा कर रखा है.

जानकारी देते पीड़ित

ये भी पढ़ें- नालंदा: बाल-बाल बचे इस्लामपुर के JDU MLA चंद्रसेन

आवेदन देने के बाद भी नहीं मिली मदद
पीड़ित अजय कुमार का कहना है कि दबंग नेता बार-बार पीड़ित और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं. आवेदन देकर दो बार जिलाधिकारी से मदद की गुहार भी लगाई गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. कोर्ट से पीड़ित के पक्ष में फैसला आने के बाद भी उसे जमीन खाली करने की धमकी मिल रही है. अजय कुमार ने कहा कि यदि यहां न्याय नहीं मिला तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details