जमुई:राजद के नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने बिहार के बिगड़ते लॉ एंड आर्डर पर चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार प्रदेश में शांति व्यवस्था नहीं रख पा रही है.
बिहार में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, सुशासन की सरकार केवल शराबबंदी में ही लगी है. नीतीश कुमार केवल ढकोसला बात कर रहे हैं. राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
पूर्व मंत्री विजय प्रकाश का बयान राज्य का हाल-बेहाल
विजय फ्रकाश ने आरोप लगाया है कि प्रशासन लाल फीताशाही के माध्यम से पैसे की उगाही जिला से लेकर सचिवालय तक करवा रहे हैं. लोगों की जान जा रही है ऐसे में कहां है शासन-प्रशासन? लोगों को सरेआम सताया जा रहा है.
कमजोर लोगों को तंग कर रही सरकार
राजद के मंत्री ने तंज कसा है कि नीतीश कुमार के अधिकारी केवल बालू और शराब में पैसा खोज रहे हैं. वह कमजोर तबके के लोगों से पैसा उगाही करते हैं. बिहार में अपराध चरम पर है. सुशासन की सरकार में अपराधियों की मौज है.