जमुईःबिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. चिराग के समर्थन में आरजेडी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी विधायक ने कहा कि इस बार 2020 विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंकेगी.
'जनता लेगी बदला'
जमुई से आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग की झोंपड़ी पर जितने तीर चलाए हैं इस बार के चुनाव में जनता उसका बदला जरूर लेगी. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के बेटे चिराग अपने पिता के सम्मान को गिरने नहीं देंगे.
'विकास के बारे में बताएं नीतीश'
विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार में जरा भी गैरत और बिहार के लोगों के लिए सम्मान बचा है तो वे अपने किए विकास के कामों के बारे में बताएं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का सम्मान नौ हजार करोड़ रूपये लुटा कर बढ़ाया है. नेता ने कहा कि बिहार में पहली बार एक साथ 34 बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. इसमें सरकार ने जेडीयू के मंत्री और जिलाध्यक्ष को बचाकर गरीब को फंसा दिया.
आरजेडी विधायक विजय प्रकाश 'स्वास्थ्य व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार'
आरजेडी नेता ने कहा कि मुजफ्फरपुर चमकी बुखार से सैंकडों बच्चों की मौत हुई, लेकिन आज तक स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हाथ जोड़कर गांधी मैदान में प्रधानमंत्री से सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग करते रहे फिर भी वह पूरी नहीं की गई. विजय प्रकाश ने कहा कि ये सब सम्मान बचाने का काम बिहार सरकार ने किया है.
एनडीए खेमे में फूट
सरकार पुल और रोड निर्माण विकास के कामों में गिना रही है इसपर विजय प्रकाश ने कहा कि जो भी पुल बनाए गए हैं या तो वे कुछ दिनों में नहीं तो उद्घाटन के समय ही टूट जा रहे हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं. इसे देखते हुए एनडीए खेमे में फूट के कयास लगाए जा रहे हैं.