बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कोरोना रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक - review meeting regarding corona

जमुई समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव दीपक कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके अलावे उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 29, 2020, 10:35 PM IST

जमुई:जिले में कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अन्य जिलों से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही स्क्रीनिंग कर लिया जाए. फिर उसे लिस्टिंग कर संबंधित ब्लॉक या जिला में भेजें.

इसके अलावे उन्होंने कहा कि वो सब जिस बस से भेजे जाऐंगे. उस बस को भी सैनिटाइज करें. इस मौके पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिले में दूसरे राज्यों से आए हुए 18 सौ लोगों को दूसरे दूसरे जिलों में भेजा गया है. वहीं, बाहर से आने वाले लोगों के लिए जिले में 8 राहत कैंप की व्यवस्था की गई है.

कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक

विदेश से आए लोगों की हो तुरंत जांच

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिले में दूरसे देशों से जितने भी लोग आए हैं. उनसभी लोगों का तुरंत जांच किया जाए. अगर संदिग्ध पाया जाए तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाएं. इस समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details