जमुई: चार पंचायतों के पैक्सचुनाव की मतगणना प्रारंभ हुई. विशेष पर्यवेक्षक मुकेश कुमार निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार चांद, चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी की देखरेख में मतगणना का कार्य शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें- केरल में भी चुनाव लड़ेगा राजद, पटना पहुंचे पार्टी नेताओं ने की बैठक
पैक्स चुनाव की मतगणना
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि कल्याणपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सुखदेव यादव ने अशोक पंडित को 83 वोटों से पराजित किया. सुखदेव यादव को 251 मत और अशोक पंडित को 168 मत प्राप्त हुए. 25 मत रद्द किया गया. वहीं चोफला पंचायत में कांग्रेस दास ने सोमली हेंब्रम को 17 वोटों से पराजित किया.
सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम
मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.इस दौरान बीपीआरओ बबुआ पासवान , चंद्रमंडी थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, चकाई थाना के अवर निरीक्षक एसकेपी गुप्ता , प्रखंड लिपिक सूरज कुमार व्यवस्था में सहयोग कर रहे थे.जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अबीर गुलाल लगाया.