बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली इलाकों में पुलिस ने गरीबों के बीच बांटा 20 दिनों का राशन - कोरोना वायरस

एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि एसपी इनामुल हक मेंगनु तथा जिले के तमाम पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन से यह राशि दी है. उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 14 अप्रैल तक चलाया जाएगा.

jamui
jamui

By

Published : Apr 6, 2020, 10:59 PM IST

जमुई: नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले गुरमाहा सहित दर्जनों इलाकों में एसपी इनामुल हक मेंगनु द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया. एसपी के आदेश पर पुलिस एसोसिएशन ने 300 जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री बांटे.

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉक डाउन का आह्वान किया है. लॉक डाउन के कारण जिले के दिहाड़ी मजदूरों तथा गरीब लोगों के बीच भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सर्वसम्मति से जरूरतमंदों के बीच यूनियन की तरफ से अपने वेतन से लोगों के बीच राशन सामग्री वितरण करने का निर्णय लिया गया.

नक्सली इलाकों में गरीबों की मदद
वहीं लॉक डाउन के तेरहवें दिन भी एसोसिएशन के द्वारा जमुई, लखीसराय, व मुंगेर जिले के सीमावर्ती इलाकों में राशन का वितरण किया गया. नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले इलाके गुरमाहा, चोरमारा, कुमरतरी, बिचला टोला सहित दर्जनों गांव में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर और गरीब परिवारों के बीच चावल, दाल, आलू, प्याज, सरसो तेल, मसाला इत्यादि बांटा गया. साथ ही अन्य बीस दिनों का राशन समाग्री भी दिया गया.

नक्सली इलाकों में राशन का वितरण

पुलिसकर्मियों के वेतन से राशन का वितरण
वहीं इस दौरान एसोसिएशन के अध्य्क्ष मुकेश सिंह ने बताया कि एसपी इनामुल हक मेंगनु तथा जिले के तमाम पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन से यह राशि दी है. उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 14 अप्रैल तक चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details