पटना:केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) जमुई जिले में भ्रमण के दौरान जमुई मलयपुर मार्ग पर सतगामा के पास स्थित जिला जदयू कार्यालय में कुछ समय के लिए रुके. जहां कार्यकर्ताओं और जदयू के स्थानीय नेताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंगेर के मंजोष गांव (Manjosh Village) में जो लौह-अयस्क (Iron Ore) मिला है उसकी तहकीकात करेंगे. लेकिन वास्तविकता यह है कि जिस मंजोष गांव में लौह अयस्क मिला है, वह मुंगेर में नहीं बल्कि जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में है.
यह भी पढ़ें-चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'
जमुई पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि मुझे जमुई आना पड़ा नहीं तो लोग बधाई और धन्यवाद देने के लिए पटना पहुंच जाते. ऐसे में लोगों का बहुत खर्चा हो जाता.
जितने साथी हैं, उनका धन्यवाद करने आये हैं. उनके प्रति आभार प्रकट करने आऐ हैं. मैं संगठन में रहा हूं, संगठन का काम देखता हूं, संगठन से लगाव है. अगर हम नहीं आते तो लोग पटना पहुंच जाते हमें धन्यवाद और बधाई देने के लिए. सोचिए कितना खर्च हो जाता, इसलिए हम ही आ गए अपने साथियों से मिलने. उनका आभार प्रकट करने के लिए. जातीय जनगणना पर क्या बोलें, हमारे नेता बढ़िया बोल चुके हैं.- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री बोले कि इस्पात मंत्री का क्या काम है. अपने देश में इस्पात का उत्पादन बढ़े, इस्पात के उत्पादन में देश दुनिया में नंबर एक बने. इस्पात मंत्री का यही दायित्व होता है. उन्होंने कहा कि हम बिहार के रहने वाले हैं. कल ही हमको बताया गया कि मुंगेर के मंजोष पंचायत में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey Of India) ने कुछ खनन किया है. उसमें कुछ आयरन मिला है. हम उसकी तहकीकात करेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने मुंगेर के मंजोष गांव में लौह अयस्क मिलने की बात जैसे ही कही, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे तुरंत सुधार दिया. वे बोले कि जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में है मंजोष गांव है, जहां लौह अयस्क के तत्व मिले हैं. दरअसल, सिकंदरा प्रखंड के मंजोष गांव के बहियार में पिछले एक साल से खुदाई का कार्य हो रहा है. जमीन के भीतर 270 फीट खुदाई करने के बाद लौह अयस्क प्रचुर मात्रा में निकल रहा है.
इस दौरान जातीय जनगणना के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता इतना बढ़िया बोल चुके हैं, अब हम क्या बोले. दरअसल जातीय जनगणना (Caste Census) पर जेडीयू (JDU) में दो फाड़ दिखने लगा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इसके पक्ष में हैं तो वहीं उन्हीं के करीबी और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) अलग सुर अलाप रहे हैं. आरसीपी ने पहले ही कहा था कि आज की तारीख में आरक्षण कोई मुद्दा नहीं है और जातीय जनगणना राज्य का नहीं, केंद्र का मुद्दा है.
यह भी पढ़ें-जातीय जनगणना : आरसीपी ने नीतीश को कठघरे में कर दिया खड़ा
यह भी पढ़ें-बिहार शरीफ पहुंचे आरसीपी सिंह, बोले- देश और प्रदेश में बना रहे भाईचारा