बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: निजी एम्बुलेंस का किराया किया गया तय, अवैध वसूली पर होगी कार्रवाई - जमुई निजी एम्बुलेंस किराया

जमुई में निजी एम्बुलेंस का किराया तय कर दिया गया है. एम्बुलेंस में जीवन रक्षक दवाएं सहित प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे.

jamui dm
jamui dm

By

Published : May 6, 2021, 6:14 PM IST

जमुई:निजी एम्बुलेंस परिवहन की दर तय कर दी गई है. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि निदेशालय स्वास्थ्य सेवा बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 महामारीसे उत्पन्न परिस्थिति में निजी एम्बुलेंस चालकों के द्वारा 50 किलोमीटर दूरी तक के परिवहन के लिए निर्धारित दर को जिले में लागू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंःबेऊर जेल में बंद कैदियों के परिजनों से प्रशासन की अपील, टीकाकरण के लिए जल्द उपलब्ध कराएं पहचान पत्र
एम्बुलेंस के लिए दर लागू
छोटी कार सामान्य का दर 1500 रुपए, छोटी कार वातानुकूलित 1700 रुपए, बोलेरो, सुमो, मार्शल सामान्य का दर 1800 रुपए, बोलेरो, सुमो, मार्शल वातानुकूलित का दर 2100 रुपए तय किया गया है. इसके साथ 50 किलोमीटर के अलावे 18 रुपए प्रति किलोमीटर निर्धारित किए गए है. मैक्सी/सिटी राइड/विंगर/टेंपो/ट्रैवलर और समकक्षीय का दर 2500 रुपए और जाइलो/स्कॉर्पियो/क्वालिस/टवेरा वातानुकूलित का दर 2500 रुपए के अतिरिक्त आगे प्रति किलोमीटर 2500 निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन लगते ही कोरोना जांच केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई
डीएम ने बताया कि इन एम्बुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम और जीवन रक्षक दवाएं सहित प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध रहेंगे. उपरोक्त निर्धारित दर का अनुपालन नहीं करने वाले एम्बुलेंस चालकों या मालिकों पर बिहार एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2021 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details