जमुईःकाला हिरण यानि ब्लैक बक का नाम सुनते ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का चेहरा सामने आ जाता है, क्योंकि इसी हिरण के कारण सलमान खान को जेल जाना पड़ा था. ऐसा ही जीव बिहार के जमुई में मिला है, जिसे लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. हालांकि सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है.
भटकते हुए गांव पहुंचा हिरणः दरअसल, मामला जिले के खैरा प्रखंड अंतरर्गत खड़ाईच गांव का बताया जा रहा है. शनिवार को एक काला हिरण, जिसे ब्लैक बक भी कहा जाता है, अचानक से गांव में पहुंच गया. पहले तो लोगों को अपने आंखों पर विश्वास नहीं हुआ कि दुर्लभ प्रजाति का यह जीव काला हिरण है. लोग कुछ समझ पाते तब तक हिरण इधर-उधर भागने लगा.
लोगों ने समझा नीलगायः दरअसल, लोगों को लगा कि जंगल से कोई नीलगाय गांव में घुस आया है, जो चारा की तलाश में इधर-ऊधर भटकते रहता है. लोगों ने नीलगाय समझकर उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. लोगों को देखते ही हिरण भागने लगा और एक नहर में चला गया, जहां दलदल होने के कारण उसमें फंस गया. इसके बाद लोगों ने पकड़ कर उसे रस्सी से बांध दिया.
विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूः गांव के किसी व्यक्ति ने वन विभाग को सूचना दी. जब सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि लोग जिसे नीलगाय समझ रहे थे, वह काला हिरण है. वही काला हिरण, जिस कारण सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण का रेस्क्यू किया.
प्राथमिकी उपचार के बाद जंगल में छोड़ाः भाग-दौड़ के कारण हिरण जख्मी भी हो गया था. वन विभाग की टीम ने पहले उसे उपचार के लिए पशु अस्पताल ले गए. इलाज कराने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. दुर्लभ प्रजाति का काला हिरण मिलने से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. देखने वालों की काफी भीड़ जुटी रही.