बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों में नोकझोंक, पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा - जमुई में उपद्रव

रामनवमी के दूसरे दिन विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थानीय शगुन वाटिका से जुलूस निकाला गया. पूरे शहर में घंटों भ्रमण करता रहा. कहा जा रहा है कि जुलूस में शामिल लोग जगह-जगह पर उत्तेजक नारे लगा रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने इस पर आपत्ति जतायी, जिसके बाद उनके बीच नोकझोंक होने लगी. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तत्काल स्थिति को कंट्रोल में किया.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 31, 2023, 9:43 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में शुक्रवार को रामनवनी के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. कहासुनी और नारेबाजी के बाद पुलिस के साथ एसएसबी ने तत्काल मोर्चा संभाला. लोगों को समझा बुझाकर और हल्का बल प्रयोग कर विधि व्यवस्था बिगड़ने से बचा लिया. कुछ बुद्धिजीवियों ने पुलिस की सराहना की है. इस दौरान काफी अफरातफरी मची रही. पुलिस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़ेंः Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल

क्या था विवादः बजरंग दल ने शहर में बड़ा जुलूस निकाला था. आज शुक्रवार को दूसरे पक्ष का भी धार्मिक कार्यक्रम था. वे लोग बड़ी संख्या में अपने धार्मिक स्थल के पास जुटे थे. इस दौरान शहर के थाना चौक के पास उनके धार्मिक स्थल के बगल से जूलूस निकालने को लेकर कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा कोशिश की गयी. उत्तेजक नारा लगाते हुए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. समय रहते पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने मोर्चा संभाल लिया. महौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों को खदेड़कर भगाया गया. किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है.


पुलिस है मुस्तैदः बजरंग दल ने शहर में बड़ा जुलूस निकाला था. जुलूस के साथ कुछ लाठीधारी पुलिस वाले आगे और पीछे चल रहे थे. पुलिस पेट्रोलिंग वाहन भी चल रहा था. पुलिस प्रशासन की सजगता से माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम रही. हालांकि, जुलूस में शामिल कुछ लोग पुलिस पर दूसरे पक्ष के लोगों को संतुष्ट करने का आरोप लगा रहे थे. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस की सजगता से उपद्रवियों की कोशिश नाकाम रही. पुलिस अलर्ट है. हालांकि माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details