बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SDPO का पदभार संभालते हुए बोले राकेश कुमार- जमुई को अपराध मुक्त जिला बनाना है प्राथमिकता - Jamui Police Administration

एसडीपीओ राकेश कुमार कहा कि अपराधी अपराध छोड़कर मुख्यधारा में जुट जाएं, अन्यथा उनको गुंडा रजिस्टर के अनुसार शहर में गुंडा परेड करायी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता उनके सरकारी नंबर (9431800025) पर किसी भी वक्त फोन कर सूचना दे कर सहयोग प्राप्त कर सकती हैं.

Jamui
27वें एसडीपीओ ने रूप में राकेश कुमार ने संभाला पदभार

By

Published : Aug 29, 2020, 6:00 PM IST

जमुई: जिले में 27वें एसडीपीओ के रूप में पद ग्रहण करते ही डॉ राकेश कुमार ने अपराधियों को अपराध छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने और जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही है. डॉ राकेश कुमार 19 अक्टूबर से 30 अगस्त तक डीआईजी ऑफिस सारण रेंज के छपरा में पद स्थापित थे. इससे पहले डॉ राकेश कुमार मधुबनी, खगड़िया, भागलपुर, मोतिहारी और पटना में भी एसडीपीओ के पद पर रह चुके हैं.

जिले को अपराध मुक्त बनाना रहेंगी प्राथमिकता

दरअसल, बीते शुक्रवार को राकेश कुमार ने निवर्तमान एसडीपीओ रामपुकार सिंह से पदभार ग्रहण किया. बता दें कि रामपुकार सिंह का स्थानांतरण आरा मुख्यालय डीएसपी के पद पर हुआ है. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद नए एसडीपीओ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध होने के बाद नेतृत्व दिशा में बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगे और जिले को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता रहेंगी.

अपराध छोड़ मुख्यधारा में जुट जाएं अपराधी

उन्होंने कहा कि अपराधी अपराध छोड़कर मुख्यधारा में जुट जाएं, अन्यथा उनको गुंडा रजिस्टर के अनुसार शहर में गुंडा परेड करायी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता उनके सरकारी नंबर (9431800025) पर किसी भी वक्त फोन कर सूचना दे कर सहयोग प्राप्त कर सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से सहयोग करने की भी बात कही है. वहीं, इस मौके पर पुलिस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह झाझा, थाना अध्यक्ष सिंघेश्वर पासवान, सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details