जमुई:बिहार एनडीए में तकरार अब साफ दिखने लगी है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने भी जेडीयू और लोजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सभी पार्टियों की विचारधारा अलग है. कुर्सी के लिए हम साथ हैं. लेकिन, विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेंगे.
राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने ये भी कहा है कि जेडीयू और लोजपा को अहंकार हो गया था. तभी तो सबने अकेले लड़ने का फैसला किया. अब उन्हें जनता ने धूल चटा दिया. गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि जेडीयू अपनी वोट बैंक की राजनीति करती है. लेकिन, बीजेपी पूरे देश के बारे में सोचती है.