जमुई(झाझा): जिले के झाझा केंद्रीय विद्यालय की छात्रा राजनंदनी कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया है. राजनंदनी ने कास्य पदक और उपहार स्वरूप 8 हजार रुपये का कैस अवार्ड जीतकर क्षेत्र की शान बढ़ाई है.
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजनंदनी ने जीता कास्य पदक, दूसरा स्थान लाकर जिले का बढ़ाया मान - जमुई न्यूज
'जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजलू है कद आसमान का' इस संदेश को राजनंदनी कुमारी ने सच कर दिखाया है. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है.
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन
कक्षा 7वीं की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता के अंडर 14 की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. खुशी की खबर स्कूल में पहुंचते ही पूरे स्कूल ने छात्रा पर गर्व महसूस किया. केवी के खेल प्रभारी सीएसपी यादव ने बताया कि सबसे पहले यह प्रतियोगिता रिजन्ल लेवल पर पटना मे संपन्न हुआ. वहां राजनंदनी ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके बाद उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ.
क्षेत्र का नाम किया रोशन
विद्यालय प्राचार्य चंद्रेश्वर कुमार ने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा राजनंदनी को आर्शिवाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि भविष्य में केवी झाझा की छात्रा अन्य क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी. विद्यालय में छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिये सभी तरह की सुविधा दी जाती है. इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे.