जमुई:19 अप्रैल को बिहार के जमुई में एसबीआई की चकाई शाखा में 16 लाख कीलूटपाटहुई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. जमुई एसपी शौर्य सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि चकाई एसबीआई बैंक लूटकांड में कुल पांच अपराधी शामिल थे. जो सीसीटीवी पुटेज सामने आया था, उसकी जब शिनाख्त की गई तो पता चला कि पांच अपराधियों ने गन प्वाइंट पर बैंक कर्मी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें:Jamui Bank Loot: ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर लेकर बैंक में घुसे लुटेरे, 16 लाख कैश लूट कर भागे, CCTV में वारदात कैद
एसपी ने बताया कि फुटेज में जो शख्स पिस्टल हाथ में लिए दिख रहा है, वह राजेश दास है. राजेश गया जेल से 24 फरवरी को फरार हो गया था. वह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से शौचालय का बहाना बनाकर भाग गया था. 24 फरवरी को स्पाइन में दर्द के बाद देर रात भर्ती हुआ था और वहां से फरार हो गया. लूट और डकैती सहित कई मामलों में वह सजायाफ्ता है. जमुई और गया की पुलिस उसे ढूंढ रही है.
"चकाई एसबीआई बैंकलूट में शामिल पांच अपराधियों में से दो को जमुई पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया है. लूटकांड में शामिल अन्य तीन अपराधियों में राजेश दास गया का रहनेवाला है. निरंजन दास उर्फ सतेंदर दास भी गया का रहनेवाला है, जबकि नसीम खां हजारीबाग का रहनेवाला है. सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है"- डॉ. शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, जमुई
एसपी ने आगे बताया कि अधिकतर 35 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों का सक्रिय गिरोह है. ये अपराधी कई मामलों में आरोपी हैं. इन लोगों का स्टेब्लिस गैंग है, जो 2016 से ही सक्रिय है. कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.