जमुई : श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. साथ ही सुलतानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है.
03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. 03507 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से 16.50 बजे चलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03508 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से 12 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 07.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 07, शयनयान के 07 कोच होंगे.
2. गाड़ी सं. 03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 12 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी. 03509 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से 16.50 बजे चलकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03508 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.55 बजे चलकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस में सामान्य श्रेणी के 7 एवं स्लीपर के 7 कोच होंगे.
3. गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी. 13 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और सोमवार को चलेगी. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल आसनसोल से 16.50 बजे रवाना होकर 23.10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल पटना से 23.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.05 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 8, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे.