बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: झाझा और जसीडीह रेलवे स्टेशन के अधिकारियों की बैठक, चुनाव को लेकर दिए गए निर्देश - Railway police

चुनाव तारीख का एलान होते ही राजनीतिक हलके में ही नहीं बल्कि प्रशासनिक महकमे में भी गीतिविधियां तेज हो गई है. इसी सिलसिले में झाझा में रेलवे सुरक्षा बल को कई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

Gyyy
Ghyy

By

Published : Sep 30, 2020, 10:09 PM IST

जमुई(झाझा): आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल को भी कई जिम्मेवारी दी गयी है. इसको लेकर आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में झाझा और बिहार सीमा क्षेत्र से सटे झारखंड में स्थित रेलवे स्टेशन जसीडीह के आरपीएफ इंस्पेक्टर शामिल हुए.

चुनाव को लेकर चर्चा
बिहार में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और सुरक्षा के बीच संपन्न हो इसको लेकर कई बिंदुओं पर दोनों सीमा क्षेत्र के आरपीएफ इंस्पेक्टर से चर्चा की गयी. चुनाव में संदिग्ध व्यक्ति, शराब तस्करी या अन्य गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के लिये कई तरह की रणनीति भी तैयार की गयी.

शराब तस्करी पर रोकथाम
इधर, आरपीएफ एसी अमित गुंजन ने बताया कि चुनाव को देखते हुए हमलोगों के ऊपर भी एक जिम्मेवारी दी गयी है. झाझा और जसीडीह के आरपीएफ इंस्पेक्टर को कई तरह का दिशा-निर्देश दिया गया है. जैसे शराब तस्करी पर रोकथाम को लेकर दोनों स्टेशनों के पुलिस इंस्पेक्टर को पूरी तरह से चौकस रहने की बात की गयी. इसके अलावा संग्दिध व्यक्ति नजर आने पर उसपर कारवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details