बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: रेल आईजी ने झाझा जीआरपी थाना सहित स्टेशन परिसर का किया निरीक्षण - भारतीय रेल

रेल आईजी झाझा पहुंचकर जीआरपी थाना, इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अपराध पर नियत्रंण रखने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

जमुई
जमुई

By

Published : Aug 31, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 11:08 PM IST

जमुई(झाझा): रेलवे क्षेत्र में पुलिसकर्मीयों की कार्यप्रणाली, व्यवस्थाओं और अपराध के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान रेल आईजी को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

रेल आईजी ने जीआरपी थानों में कानूनी कार्रवाई के रजिस्ट्रर चेक किए और कई तरह के दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने लगभग दो घंटे के निरीक्षण में थानों का सभी व्यवस्थाओं को देखा. साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा. साथ ही मौजूद जीआरपी पदाधिकारी को समय से सभी विवेचनाओं का निस्तारण करने, लंबित मुकदमे का भी निस्तारण करने का भी निर्देश दिया.

रेल आईजी कोगार्ड ऑफ ऑनर देतेपुलिसकर्मी

अपराध नियत्रंण को लेकर बैठक
रेल आईजी जीआरपी इंस्पेक्टर कार्यालय मे जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद, झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, झाझा जीआरपी इंस्पेक्टर राजकिशोर प्रसाद, जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार, झाझा थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान के साथ इस क्षेत्र की भौगालिक स्थितियों का जायजा लिया तथा इस क्षेत्र में अपराध पर नियत्रंण रखने को लेकर लगभग एक घंटे तक कई बिंदुओं पर चर्चा की.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं रेल आईजी
रेल आईजी एमआर नायक ने बताया कि यहां पर क्राइम जो भी पूर्व में हुआ है. उसमें अनुसंधान कैसे हुआ, यह सभी बिंदुओं का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि आरपीएफ, जिला पुलिस के साथ किस तरह का सहयोग मिल रहा है. वहीं, लाॅकडाउन के बाद ट्रेन चलने पर यात्रियों के सवाल पर जबाब देते हुए उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगा. क्राइम को रोकने के लिए लगातार हमारी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. यात्रियों की सुरक्षा मे किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरता जायेगा.

Last Updated : Aug 31, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details