जमुई:बिहार केजमुई में रेलवे कर्मचारी की बिजली करंट लगने से मौत(Railway Employee Died In Jamui) हो गई.झाझा रेलवे कॉलोनी में सोमवार की सुबह घर की सफाई करते समय महिला को करंट लग गया. पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने गए पति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. तभी शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों ने गेट में सटे रेलवे कर्मचारी को निकालकर रेलवे अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-बिजली के खंभे पर लगा स्विच ऑन करते ही बच्चे को लगा करंट, मौत से पसरा मातम
करंट लगने से कर्मचारी की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पवन कुमार झाझा रेलवे मेमू कार शेड में एमसीएम के पद पर कार्यरत थे. जो आज सोमवार की सुबह अपने सरकारी आवास पर ही सो रहे थे. उसी समय पत्नी सुबह में उठकर अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी. अचानक उसे करंट लगने की आवाज सुनकर पति उठकर बचाने के लिए वहां पहुंचा और पत्नी को करंट की चपेट से छुड़ाया. जबकि वह खुद ही करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की: रेलवे कॉलोनी के आवास संख्या 276 में ही रेलवे कर्मचारी पवन रहता था. वहां बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और पवन को गेट से निकालने के बाद नजदीकी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. उसके बाद रेलवे अस्पताल में पहुंचकर दिखाया वहां भी डॉक्टरों ने रेलवे कर्मचारी पवन को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही उसे देखने वाले रेलवे कर्मचारियों की भीड़ लग गई.