जमुई: चुनाव को लेकर रेलवे DSP ने RPF और GRP के साथ की बैठक - चुनाव को लेकर रेल डीएसपी ने की बैठक
जिले में चुनाव को लेकर रेल डीएसपी ने आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारियों के साथ कि संयुक्त रूप से बैठक की. इस बैठक में डीएसपी ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षा के बीच संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है.
![जमुई: चुनाव को लेकर रेलवे DSP ने RPF और GRP के साथ की बैठक dsp held meeting with rpf and grp regarding assembly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:36:16:1601431576-bh-jam-01-raildspjointmeetingwithrpfandgrpregardingelection-image1-bhc10117-29092020181244-2909f-1601383364-142.jpg)
जमुई: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ की स्टेशन पर संयुक्त बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता क्यिलू रेल डीएसपी इमराज परवेज ने की. वहीं इस बैठक के दौरान रेल डीएसपी ने दोनो आरपीएफ और जीआरपी पुलिस फोर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया.
स्पेशल गाड़ियों की होगी विशेष जांच
इस प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी देते हुए रेल डीएसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष तैयारियां की गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से क्यिूल आसनसोल रेलखंड पर परिचालन होने वाली सभी गाड़ियो की बारिकी से जांच की जाएगी.
शराब तस्करों पर रहेगी नजर
झारखंड और बंगाल से लगातार शराब तस्करों के माध्यम से सड़क मार्ग से लगातार शराब पकड़े जाने की खबर सामने आ रही है. ऐसे मे शराब तस्कर रेलमार्ग का रास्ता अपना सकते है. इसे लेकर आरपीएफ और जीआरपी को प्रशिक्षण के दौरान यह बताया कि चुनाव के दौरान शराब की तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाना है. इसके लिए इस रूट पर दौडने वाली स्पेशल गाड़ी पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.