जमुई (झाझा): रेल डीएसपी क्यिूल का पदभार संभालने के बाद पहली बार रेल डीएसपी इमरान परवेज ने झाझा पहुंचकर रेल थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल थाना मे लंबित पड़े मामले की जानकारी रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार से ली. मौके पर डीएसपी ने रले थाना में दर्ज हुये केस और उसके निष्पादन का भी रिकार्ड देखा.
जवानों के बारे में जानकारी
इस दौरान मुख्य कांडों का निष्पादन करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया. वहीं प्लेटफार्म पर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के सभी एंगल को भी देखा. उन्होने थानाध्यक्ष को प्लेटफार्म पर सुरक्षा में लगाये गये जवानों की तैनाती के बारे में भी जानकारी ली.
प्रत्येक गतिविधियों पर नजर
डीएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि रेल थाना में लंबित मामलों का निष्पादन हर हाल में करें. रेल परिक्षेत्र के प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखें. कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुये कार्यालय में सोशल डिस्टेसिंग कर कार्य करें. इसके अलावे शराब तस्करी की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने की बात की.
विभिन्न फाइलों का अवलोक
निरीक्षण के क्रम में रेल डीएसपी ने कंप्यूटर कक्ष, हाजत, सिरिसता समेत कार्यालय में रखे विभिन्न फाइलों का अवलोकन किया. रेल डीएसपी ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरिक्षत यात्रा और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना उनका पहला कर्तव्य है.
घटना की विस्तृत जानकारी
दो दिन पूर्व झाझा सिमुलतला रेलखंड के घोरपारन हाॅल्ट पर डयूटी के दौरान एक रेलकर्मी को नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया था. इस पर उन्होंने बताया कि वे घटना स्थल पर जा रहे हैं और वहां पर घटना की विस्तृत जानकारी ली जायेगी. घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.