जमुई: जिले में मंगलवार की शाम उत्पाद विभाग ने सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर और नारडीह गांव में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान उत्पाद पुलिस ने शाहपुर गांव के वार्ड संख्या-10 निवासी सतीश साह के घर में छापेमारी की. पुलिस ने वहां से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया.
जमुई: उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, 22 लीटर देसी शराब बरामद - excise department
जमुई पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ सख्त दिख रही है. पुलिस जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान उसे सफलता भी मिल रही है.
जमुई के नारडीह गांव से पुलिस ने 12 लीटर शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर गांव में शराब तस्कर प्रत्येक दिन शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने नारडीह गांव में छापेमारी कर 22 लीटर शराब बरामद किया है. तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
शराब तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि 15 जून से 25 जून तक शराब तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत छापेमारी में 22 लीटर शराब बरामद किया गया है. जबकि कई लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया.