जमुई: जिले में अवैध बालू की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसको लेकर शुक्रवार की देर रात सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया. जिले में नए एसपी के आते ही अवैध बालू तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
जमुई: SDPO ने बालू तस्करों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान, 11 ट्रक अवैध बालू जब्त - जमुई मलयपुर-मुख्य मार्ग
जमुई में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 11 अवैध बालू ट्रकों को जब्त किया गया.
अवैध बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी
वहीं, इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि एसपी प्रमोद मंडल को गुप्त सूचना मिली थी. जिले के नवीनगर मंझवे सहित बालू नदी घाटों से अवैध बालू तस्करों की ओर से बालू का उठाव कर ट्रकों से दूसरे जिले में भेजा जा रहा है. वहीं, सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पांच अवैध बालू लदे ट्रक को नबीनगर घाट के पास से जब्त किया गया. जबकि पांच ट्रक को जमुई मलयपुर-मुख्य मार्ग के सतगामा गांव के समीप से जब्त किया गया है. जबकि एक ट्रक को लक्ष्मीपुर के पास से हिरासत में लिया गया. जिसे शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में रखा गया है.
सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज
सदर एसडीपीओ ने बताया कि सभी वाहन मालिक और चालक के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि पूर्व एसपी डॉक्टर इनामुलहक मेंगनू के जाते ही अवैध बालू तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. जहां गुरुवार की देर शाम पांच बड़े बालों तस्करों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. वहीं, लगातार अवैध बालू वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया काफी तेजी से की जा रही है. जिससे बालू तस्करों में दहशत व्याप्त है. जबकि बालू तस्कर किमी आनंद सहित पांचों कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.