बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई पेड़ पर बैठा दिखा अजगर, वीडियो बना रहे थे लोग...फिर क्या हुआ, पढ़िये - जमुई मलयपुर मार्ग पर अजगर

बिहार के जमुई जिला में सोमवार को एक विशाल अजगर सांप देखने को मिला. अचानक कहां से अजगर आया यह किसी को भी पता नहीं चला. अजगर देखने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. कुछ ग्रामीण डरे थे तो कुछ युवक डटे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने अजगर का वीडियो भी बनाया. पढ़िये आगे क्या हुआ.

जमुई में अजगर मिला
जमुई में अजगर मिला

By

Published : Dec 26, 2022, 3:14 PM IST

जमुई में अजगर मिला.

जमुई : जमुई में सोमवार को एक पेड़ पर अजगर बैठा (Python seen on tree in Jamui) दिखा. आसपास से गुजर रहे लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ गयी. पेड़ पर अजगर बैठा देख लोग अपने-अपने मोबाइल में उसकी तस्वीरें उतारने लगे. कोई वीडियो बना रहा था. इस बीच कुछ लोग अजगर को पेड़ से नीचे गिराने का प्रयास कर रहे थे. हो हल्ला के बीच अजगर पेड़ से उतरकर झांड़ियों की तरफ चला गया.

इसे भी पढ़ेंः जुमई में पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, डीएम से की शिकायत

'प्रत्‍येक जीव की रक्षा हम सबों की पहली प्राथमिकता है. इनके बगैर प्राकृतिक सौंदर्य अधूरा है. जीव के प्रति मानवता रखने वाला श्रेष्ठ प्राणी होता है. इसकी रक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है' - ग्रामीण


मोबाइल में वीडियो बनाने की होड़ः जमुई-मलयपुर मार्ग पर पतनेश्वर पुल और आंजन पुल है. थोड़े ही दूरी पर दो नदी है. किउल नदी पर पतनेश्वर पुल बना है जहां पहाड़ी भी है. पहाड़ की उंचाई पर बाबा भोलेनाथ का पतनेश्वर नाथ मंदिर भी है. वहीं थोड़ी ही दूर पर आंजन नदी है जिसपर आंजन पुल है. दोनों पुल के किनारे काफी बड़े और विशाल पेड़ हैं. आंजन पुल के आस पास घनी झाड़ियां भी हैं. इसी स्थान पर पेड़ पर अजगर बैठा था. पास से गुजरते किसी व्यक्ति ने देखा तो मोबाइल में तस्वीर कैद करने लगा और वीडियो बनाने लगा. खबर फैलते ही अजगर को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी.



पहले भी यहां अजगर दिखा हैः स्थानीय लोग बताते हैं कि इसी स्थान पर अभी कुछ दिन पहले दो अलग पेड़ पर बैठा दो अजगर दिखा था. लोगों ने बताया कि पूर्व में भी उक्त स्थान पर कई बार अजगर सांप दिखा है, लेकिन कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. ग्रामीणों की धारणा है कि नजदीक में ही प्राचीन यशबली भगवान भोलेनाथ का मंदिर है. सांप और भोलेनाथ का संबंध सभी जानते हैं. कुछ लोग बताते हैं उक्त स्थान पर सांपों का डीह है. केवल अजगर ही नहीं आसपास कई प्रकार के सांप देखे जाते हैं. लेकिन अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details