बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: रवियोग में नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व, बाजार मे कद्दू की बिक्री रही तेज - कोविड-19 के दौरान छठ पूजा का त्योहार

जिले में कल यानी बुधवार से नहाय-खाय के साथ छठ पूजा आरंभ हो रहा है. छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं कद्दू भात को लेकर ग्रामीण और शहरी बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली.

pumpkin sold in market regarding chhath puja festival
बाजारों में कद्दू की बिक्री तेज

By

Published : Nov 17, 2020, 8:03 PM IST

जमुई:जिले मेंलोक आस्था का महापर्व छठ का त्योहार बुधवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. वहीं कद्दू भात को लेकर प्रखंड सहित ग्रामीण बाजारों में काफी चहल-पहल देखा गया. छठ व्रति बाजारो में कददू, अरवा चावल और चना दाल की खरीदारी करते हुए देखी गई.


कद्दू भात प्रसाद के रूप में करते हैं ग्रहण
कददू भात के दिन व्रतियों के माध्यम से अरवा चावल का भात, चना का दाल और कददू की सब्जी बनाई जाती है. इसे छठ व्रति सहित घर के अन्य सभी सदस्य प्रसाद के रूप मे ग्रहण करते हैं. इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में कद्दू कम उपलब्ध होने के कारण लोगों को मंहगे दामों पर कददू की खरीददारी करनी पड़ी. इस बार बाजारो में कद्दू 60 रुपये किलो से 80 रुपये प्रति किलो तक बिका.


सुबह से की जा रही थी कद्दू की खरीदारी
जिले के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बोडवा, करहरा, सहैया, पैरगाहा, करमा सहित आस-पास के बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिला. लोग सुबह से ही आस-पास के ग्रामीण बाजारों में कद्दू की खरीदारी करते हुए देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details