बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जनता से रू-ब-रू होने के लिए जन सेवा शिविर का आयोजन, DM ने सुनी लोगों की समस्याएं - सरौंन में प्रखण्ड विकास सह जन सेवा शिविर का आयोजन

जमुई में जिलाधिकारी ने शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनकर, सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है.

जन सेवा शिविर का आयोजन

By

Published : Sep 27, 2019, 4:35 PM IST

जमुई:चकाई प्रखंड के सरौंन में प्रखण्ड विकास सह जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और विधान पार्षद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. जिलाधिकारी ने शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी

शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं का समुचित समाधान ही मेरा लक्ष्य है. जब तक गांवों में जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचेगा, तब तक विकास अधूरा ही रहेगा. यही कारण है कि शिविर लगाकर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है.

DM ने सुनी लोगों की समस्याएं

शिक्षा के लिए दिया जा रहा अनुदान
जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से आम आदमी की समस्याओं का समाधान आसानी से दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी जो भी समस्याएं होंगी सुनी जाएंगी. जनता उनकी शिकायत सम्बंधित काउंटर पर जाकर कर सकते हैं. साथ ही सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को सस्ते दर पर अनुदान उपलब्ध करा रही है. जिसके सहारे गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

इमामुल हक, पुलिस अधीक्षक

नक्सलियों को दिया संदेश
सुखाड़ पर व्यापक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रथम सूची में 72 ग्राम पंचायतों को जोड़ा गया है. बाकी बचे पंचायतों को भी 15 अक्टूबर तक दूसरी सूची के तहत जोड़ दिया जाएगा. जिससे बाढ़ पीड़ित किसानों को लाभ मिल सकेगा. साथ ही नक्सलियों को संदेश देते हुए कहा कि हथियार उठाना समस्या का समाधान नहीं है. जो भी युवक गलती से भटककर नक्सली बन गए हैं. वे दोबारा अपने घर लौट आएं. सरकार उनके रोजगार का हर संभव प्रयास करेगी. कार्यक्रम में संथाली महिलाओं और पुरुषों ने संथाली स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया.

इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम के मौके पर डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, एस डीओ लखेन्द्र पासवान, अनुमंडल पुलिस अधीक्षक भाष्कर रंजन, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विनोद कुमार, एमओ दीपक कुमार, अभियंता नीरज कुमार, कांग्रेस दास, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details