बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई के झाझा में जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय - शिवनंदन झा टाउन हाॅल

जमुई के झाझा में जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कमेटी के सदस्यों ने बताया की समस्याओं को देखते हुए शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है.

जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक
जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक

By

Published : Mar 20, 2021, 10:48 PM IST

जमुई(झाझा): विभिन्न समस्याओं और शहर को सुंदर बनाने को लेकर गठित जन शिकायत निवारण कमेटी की बैठक शिवनंदन झा टाउन हाॅल में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष एसएचओ श्रीकांत कुमार ने की. बैठक मे उपसंयोजक बबलू केशरी, कार्यालय सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष अनिल बरनवाल, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में पारित नो एंट्री, ई-रिक्शा चालकों से साउंड सिस्टम को हटाने सहित अन्य कई बिंदुओं पर मंथन किया गया. शहर में सोमवार से बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की हरी झंडी मिल गयी. इसके लिए सोहजाना चौक पर बैरिकेडिंग लगा दिया जायेगा. नो एंट्री का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक रखा गया है. इस दौरान शहर में बड़े वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा सिर्फ चार पहिया वाहन ही प्रवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जमुई में जनता दरबार का आयोजन, सीओ ने किया कई मामले का निष्पादन

ईओ ने बताया कि नो एंट्री के नियमों को तोड़ने वाले बड़े वाहन पर पांच हजार रुपये और चार पहिया वाहन से बड़े वाहन पर ढाई हजार का जुर्माना लगाया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस भी वाहन में लाउडस्पीकर बंधा हुआ है उसे हटाया जायेगा. इसके अलावे बाजार में जाम की स्थिति उतपन्न न हो इसको लेकर उपाय निकाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details