बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेगा प्रारंभिक शिक्षक संघ, घरों में करेंगे पौधारोपण - एसकेएस हाईस्कूल मैदान

शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  बताया कि हरियाली के समर्थन में लाखों शिक्षक -अपने घर में पौधा रोपण करेंगे. उन्होंने बताया कि हम इस कार्यक्रम का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन मानव श्रृंखला का बहिष्कार कर हमलोग नीतीश सरकार के अहंकार और हठधर्मिता का विरोध कर रहे हैं.

मानव श्रृंखला का बहिष्कार
मानव श्रृंखला का बहिष्कार

By

Published : Jan 18, 2020, 10:43 PM IST

जमुई: 19 जनवरी को समाजिक कुरुतियों के खिलाफ मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा. जिसका नगर-पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ विरोध कर रहा है. इसको लेकर जिले के एसकेएस हाईस्कूल मैदान में शिक्षक संघ की ओर से एक बैठक की गई. जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब वार्ता का समय समाप्त हो चुका है. अब प्रदेश के लाखों शिक्षक मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे.

'बंद रहेंगे 75 हजार विद्यालय'
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जबरदस्त विरोध के बाद 19 जनवरी के प्रस्तावित मानव श्रृंखला में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर अपर मुख्य सचिव को अपने तुगलकी आदेश को वापस लेना पड़ा था. अब बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक ब्रजनंदन शर्मा के आह्वान पर कोई भी शिक्षक मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेंगे और 19 जनवरी को सूबे के 75 हजार विद्यालय बंद रहेंगे.

पेश है एक रिपोर्ट

'अपने-अपने घर में करेंगे पौधारोपण'
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बताया कि हरियाली के समर्थन में लाखों शिक्षक -अपने घर में पौधा रोपण करेंगें. उन्होंने बताया कि हम इस कार्यक्रम का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन मानव श्रृंखला का बहिष्कार कर हमलोग नीतीश सरकार के अहंकार और हठधर्मिता का विरोध कर रहे हैं.

'आगे और भी उग्र होगा आंदोलन'
वहीं, संघ के सदस्य संजीव कौशिक ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सभी मांगें को पूरी नहीं करने पर फरवरी 2020 में इंटर और मैट्रिक परीक्षा से पहले बिहार के लाखों शिक्षक स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल प्रारंभ करने को विवश होंगे. बैठक की अध्यक्षता संघ के रवि कुमार ने किया. जिसमें मानव श्रृंखला का बहिष्कार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान, प्रमोद कुमार, सुरेश चंद्र यादव, मो.इम्तियाज़ आलम,सुधीर ठाकुर,राजू पांडेय, नूतन कुमारी, सताक्षी सुमन, गीतांजलि कुमारी, सुनीता कुमारी, तरुण मिश्रा आदि हजारों शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details