जमुई: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के आह्वान पर गुरुवार को सूबे भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेकृषि कानून के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में जमुई में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से कचहरी चौक तक विरोध मार्च निकाला.
कृषि कानून के खिलाफ जिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन - Protest at the call of the state Congress president
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आह्वान पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में 'कंपनी राज' वापस से लाना चाहती है. यह कांग्रेस के कार्यकर्ता मरते दम तक होने नहीं देंगे.
कंपनी राज कायम करने की कोशिश
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व का निर्देश था कि आज किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाए. उसी को लेकर हम सभी कांग्रेसी आज धरना प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून लाए है, यह 'कम्पनी राज' काे फिर से कायम करने का प्रयास है.
सरकार के इस कानून से किसानों की जमीन पर धीरे-धीरे बड़ी कम्पनियों का राज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन हड़पने के लिए अडानी और अंबानी ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. पहले वे फसल पर कब्जा करेंगे फिर किसान का खेत भी उनकी गिरफ्त में आ जाएगा.
'बिहार विधानसभा में जो विपक्ष के विधायाकों के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट की गई, उसकी हम निंदा करते हैं. यह सरकार विपक्ष से धबराई हुई है. नीतीश कुमार भी जेपी आंदोलन की उपज है. उन्होंने भी एक समय धरना प्रदर्शन किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद वे उसे भूल गए है. कांग्रेय विधायक संतोष मिश्रा और महिला विधायक के साथ जो मारपीट की गई, वह उनकी कमजोरी की निशानी है'.- हरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष कांग्रेस