बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में भाकपा माले का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी, कहा-आर पार की होगी लड़ाई - Etv Bharat Bihar

बिहार के जमुई (Bihar Latest News) में भाकपा माले ने विरोध प्रद्रर्शन किया. माले नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की सुधि ले नहीं तो आर पार की लड़ाई होगी. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया. पढें पूरी खबर...

जमुई में भाकपा माले का रोषपू्र्ण प्रदर्शन
जमुई में भाकपा माले का रोषपू्र्ण प्रदर्शन

By

Published : Nov 8, 2022, 8:52 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई (Jamui Latest News) में मंगलवार को भाकपा माले ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. भाकपा माले (Protest Of CPI in Jamui ) प्रखंड कमिटी चकाई की और से भाकपा माले कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में लाल झंडा लिए चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा माले चकाई प्रखंड सचिव कॉमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने की.

यह भी पढेंःभाजपा झारखंड में गंदी राजनीति कर विकास को कर रही है प्रभावित: दीपांकर भट्टाचार्य

आपदा की राशि किसानों को नहीं मिलीः विरोध प्रदर्शन में भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड शंभू शरण सिंह ने कहा कि पूरे सूबे में धान की खेती नहीं के बराबर हुई है. सरकार के द्वारा घोषित 3500 आपदा की राशि भी किसानों को नहीं मिल रही है. किसी को मिली भी है तो इसमें बिचौलिया हावी है. सरकार किसानो की सुधि ले नहीं तो अब आर पार की लड़ाई होगी. इसके लिए भाकपा माले हमेशा तैयार है.

गरीबों को न्याय नहीं मिल रहाःभाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड बाबु साहब ने कहा कि पूरे जिले में जनता दरबार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है. सरकार को इस पर गंभीर होना चाहिए. भूमि विवाद में खूनी संघर्ष आम बात हो गई है. आदिवासी किसान नेता कालू मरांडी ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम कानून सिर्फ कागजों में है. धरातल में कहीं भी लागू नहीं है. कई पीढियों से खेती कर रहे आदिवासियों को सरकार पर्चे दे.

10 सूत्री मांग को सौंपा ज्ञापनःविरोध प्रदर्शन के बाद माले कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्री मांग को लेकर बीडीओ व सीओ को सौंपा गया. मौके पर बासुदेव हांसदा, एलियास हेमबरम, भैरो सिंह, धनेशवर यादव, शिवन राय, रुपन साह, कारमनी राय, बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह, सुबोस राय, फूचन टूडू, कुसुमी देवी समेत कई लोगों सरकार से समस्या का समाधान करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details