बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई की 'बिटिया' के लिए सड़कों पर ABVP, प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम - criminal in bihar

एक ओर जहां नाबालिग के परिजन अनशन कर न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जमुई की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए कई संगठन और संस्थाएं प्रदर्शन कर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

protest-of-abvp-for-minor-muder-case-in-jamui-1

By

Published : Jun 9, 2019, 8:00 PM IST

जमुईःझाझा थाना क्षेत्र में बीते माह एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के बाद निर्मम हत्या की मामले में आक्रोश की आग फैलती जा रही है. जहां एक ओर नाबालिग के परिजन अनशन पर बैठे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई संस्थाएं और संगठन हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आएं हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले में हुई इस वारदात के खिलाफ प्रदर्शन किया है. गिद्धौर थाना चौक से मिंटो टावर तक आक्रोश मार्च निकाला. पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर गुस्सा निकालते हुए ये प्रदर्शन किया गया. एबीवीपी ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एबीवीपी का आक्रोश मार्च

24 घंटे का अल्टीमेटम
प्रदर्शन कर रहे संगठन के नगर सह मंत्री आशुतोष वैभव उर्फ मोनू ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. आशुतोष ने ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नाबालिग को न्याय नहीं मिला, तो पूरे भारत में चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा.

अनशन पर बैठे परिजन
हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन 2 दिन से अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे माता-पिता को समझाने और अनशन तुड़वाने डीएसपी रामपुकार सिंह पहुंचे. जहां मृतक नाबालिक के माता पिता ने उनके पैर पकड़ अपनी बच्ची को न्याय दिलाने की मांग की.

बीत गए 15 दिन...

  • अपनी सहली के साथ शौच पर निकली नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या 26 मई को की गई थी.
  • आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. असफल होने पर मासूम की हत्या कर दी गई.
  • नाबालिग के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया.
  • परिजनों के साथ धरने पर बैठी नाबालिग की सहेली के मुताबिक गांव के तीन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
  • मैं बहुत डर गई थी. मैने जल्दी से आकर इसकी जानकारी उसके घरवालों को दी- सहेली
  • इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गवाह के आधार पर 3 अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
  • मृतक छात्रा की सहेली ने बताया कि उस रात के बाद से ही मेरी सहेली के परिजनों के साथ-साथ मुझे भी चुप रहने की धमकी मिल रही है.
  • जमुई एसपी से मिलकर घटना की सारी जानकारी दी है- सहेली

ABOUT THE AUTHOR

...view details