बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में ANM को थप्पड़ मारने वाले BCM सुनील कुमार निलंबित, प्रारंभिक जांच में पाए गए दोषी - BCM Sunil Kumar Suspended in jamui

जमुई जिले के चकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीसीएम द्वारा महिला एएनएम को थप्पड़ मारने के मामले में कार्रवाई की गई है. सुनील कुमार (BCM Sunil Kumar Suspended in jamui) को निलंबित कर दिया गया है. घटना के खिलाफ एएनएम अंबालिका कुमारी सहित दर्जनों एएनएम रेफरल अस्पताल के शीत श्रृंखला रूम के सामने धरना दे रही थीं. पढ़ें पूरी खबर..

BCM Sunil Kumar Slapped ANM Ambalika Kumari
BCM Sunil Kumar Slapped ANM Ambalika Kumari

By

Published : Jan 7, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 5:34 PM IST

जमुई:एएनएम को थप्पड़ मारने वाले बीसीएम सुनील कुमार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में बीसीएम दोषी पाए गए हैं. दरअसल चकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Chakai Primary Health Center) में एएनएम अंबालिका कुमारी सहित दर्जनों एएनएम ने वैक्सीनेशन करने का कार्य रोक दिया था. इन लोगों ने प्रखंड सामुदायिक प्रबंधक यानी बीसीएम सुनील कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की थी. गुरुवार को बीसीएम ने महिला एएनएम अंबालिका कुमारी ( BCM slapped ANM in Chakai ) के साथगाली-गलौज और मारपीटकी थी. इसी के खिलाफ चकाई के सभी एएनएम ने मोर्चा खोल दिया था.

यह भी पढ़ें- VIDEO : छुट्टी की वजह पूछी तो ANM ने कहा- आप कौन हैं?... गुस्साए BCM ने चलाया थप्पड़

एएनएम अंबालिका कुमारी सहित दर्जनों एएनएम रेफरल अस्पताल के शीत श्रृंखला रूम के सामने धरने पर बैठ गई थीं और बीसीएम सुनील कुमार को हटाने की मांग कर रही थीं. दूसरी सहयोगी एएनएम ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि, सभी एएनएम को सुनील कुमार इसी प्रकार से टार्चर करते रहता है. शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं होती है. गंदी-गंदी गालियां देता है. साथ में उठा लेने की धमकी भी देता है. यहां पर एएनएम स्टाफ की कोई इज्जत नहीं है. वहीं विरोध के बीच मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पहुंचे थे.

जमुई में ANM का धरना

यह भी पढ़ें-पहले दिन ही बच्चों के वैक्सीनेशन में गड़बड़ी: नालंदा में दो भाइयों को Covaxin की जगह दे दी Covishield

"कोविड वैक्सीनेशन देने के काम में हम सब लगे हुए हैं, आज हम काम नहीं करेंगे. कोई भी एएनएम आज काम नहीं करेंगे. हमलोग दवा निकलने भी नहीं देंगे. हमलोग के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है. कहीं जाएंगे तो उठवा लेगा. हमें न्याय चाहिए."- खुशबू गुप्ता, एएनएम

पीड़ित एएनएम ने बताया कि, वे गुरुवार की सुबह जब अस्पताल पहुंची तो सुनील कुमार ने बुधवार को नहीं आने का कारण पूछा. जब एएनएम ने नहीं आने का कारण बताया तो बीसीएम भड़क गए और अंबालिका को डांटने लगे. इस बीच बीसीएम ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पावर मिला नहीं दबंगई शुरू! नव निर्वाचित सरपंच पति ने महिला को थप्पड़े-थप्पड़े मारा, फिर कोड़े से की पिटाई

''मेरे साथ मारपीट की गई है. सुनील कुमार ने मुझे मारा. मेरे इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ है. मुझे शरीर के कई हिस्सों में दर्द है. मुझे बीसीएम ने गंदी-गंदी गाली दी है. उसको बिना अरेस्ट कराए हम एक बूंद पानी नहीं पिएंगे, हम पीएसी चकाई में अपने प्राण त्याग देंगे.''- अंबालिका देवी, पीड़ित एएनएम

वहीं, पीड़ित एएनएम सहित कई अन्य एएनएम ने बीसीएम के चरित्र पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. एएनएम ने आरोप लगाते हुए बताया कि, वे अक्सर एएनएम से रात मे बातचीत करने का दबाव बनाते हैं. बात नहीं करने पर अनुपस्थित करने की धमकी देते हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर रेफरल अस्पताल पहुंचे थे और पीड़ित एएनएम से बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अस्पताल प्रभारी बीके राय के साथ परामर्श के बाद तीन सदस्यीय जांच टीम बनाने पर सहमति बनी. लेकिन पीड़ित एएनएम थाने में आवेदन देने पर अड़ी रही. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी बी.के राय ने बताया कि, मामला काफी दुखद है. मामले की जांच के लिए सीडीपीओ इंदु कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार की निगरानी में तीन चिकित्सकों का जांच दल बनाया गया है. जांच दल में डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार और डॉ उमेश प्रसाद शामिल हैं. जांच टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन देने के बाद दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बीसीएम ने दी सफाई: इस संबंध में बीसीएम सुनील कुमार से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, अंबालिका कुमारी से जब अस्पताल नहीं आने का कारण पूछा गया तो वह भड़क गई और मेरे साथ मारपीट की. जिसको वहां उपस्थित कई लोगों ने देखा. बाद में क्षेत्र में ड्यूटी पर जाने के दौरान फिर बहस हो गई. इस क्रम में मैंने भी एक थप्पड़ जड़ दिया.

ये भी पढ़ें:VIDEO: ... जब मास्टर साहब कान पकड़कर करने लगे 'उठक-बैठक'

बता दें कि, शुक्रवार को महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign in jamui) चलाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में एएनएम के हड़ताल पर जाने से वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हो रहा है. धरने पर बैठी एएनएम ने मांग की है कि, जब तक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील कुमार को निलंबित नहीं किया जाता है, तब तक वह वैक्सीनेशन का काम नहीं करेंगे. उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बताया जाता है कि, यदि एएनएम हड़ताल पर डटे रहेंगी तो इससे महा वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित होगा. हालांकि इसको लेकर जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह को जानकारी दे दी गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details