जमुई:बिहार के जमुई में जेल में बंद एक कैदी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को गिद्धौर बाजार मेंसड़क जामकर दिया था. वहीं जाम कर रहे लोगों को समझाने गई गिद्धौर थाने की पुलिस टीम पर आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, एक पुलिस जवान हर्ष कुमार सहित दोनों घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जीप सहित दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जमुई में पुलिस पर पथराव:अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचकरऔर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ने की कोशिश की. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ने के लिए हवा में पांच राउंड फायरिंग की. वहीं गोलीबारी के बाद अफरातफरी मच गई. रोड़ेबाजी में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है.
गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि "सड़क जाम कर रहे लोगों को समझने के दौरान पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें दो जवान घायल हो गए. जबकि दो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को पुलिस लाइन से मंगाया गया है."