बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः कोचिंग संचालक और उसके भाई की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम - chakai deoghar Road jam

चकाई थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक और उसके भाई की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने चकाई-देवघर मार्ग को जामकर दिया. गिरफ्तार दोनों भाइयों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है.

जमुई
जमुई

By

Published : May 7, 2021, 6:28 PM IST

जमुई(चकाई): जिले में चकाई थाना क्षेत्र के मनाकोला गांव में कोचिंग संचालक और उसके भाई की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने चकाई-देवघर मार्ग को जामकर दिया. स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और सड़क पर परिचालन बहाल हो सका.

ये भी पढ़ेंः पटना में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, निजी अस्पताल का निदेशक गिरफ्तार

दरअसल, बाघा गांव निवासी बबलू पासवान ने कोचिंग संचालक जेपी वर्मा पर चेन्नई में होटल मैनेजमेंट में एडमिशन कराने के नाम पर 25 हजार रुपये ठगने और पैसे मांगने पर जाति सूचक शब्द इस्तेमाल कर गाली-गलोज कराने का आरोप लगाया था.

मामले में गिरफ्तारी करने गई पुलिस ने के साथ आरोपी के परिजन और ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. पुलिस ने इस आरोप में कोचिंग संचालक के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details