जमुई : बिहार के जमुई जिले में पूर्व विधानसभा स्पीकर दिवंगत त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की जयंती (Former speaker birth anniversary in Jamui) मनाई गई. इस दौरान राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जहां मंत्री श्रवण कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की पत्नी इंदू सिंह, पुत्र शांतनु सिंह, जमुई जिला प्रशासन समेत कई समाजसेवी और आमजन जुटे.
इसे भी पढ़े- CM Nitish Kumar के खिलाफ जमुई में हुई नारेबाजी, मंत्री सुमित कुमार को झेलनी पड़ी फजीहत
त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की जयंती :कार्यक्रम के दौरान बिहार प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री सह जमुई जिला प्रभारी श्रवण कुमार ने त्रिपुरारी बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही त्रिपुरारी धाट पहुंचकर उनके समाधि स्थल पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जिले के कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने एक-एक कर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
कर्पूरी ठाकुर की कैबिनेट में मंत्री रहे : बता दें कि दिवंगत नेता त्रिपुरारी प्रसाद सिंह बिहार विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. इसके अलावा वह 1971 में कर्पूरी ठाकुर की कैबिनेट में मंत्री भी रहे. उन्होंने वर्ष 1967 से लेकर 1980 तक चार बार विधायकी का चुनाव भी जीता. जबकि 1980 से 1988 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. साथ ही लंबे समय तक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. ऐसे में आज उनके जयंती पर भव्य आयोजन किया गया.
'चिराग को जमुई की जनता खोज रही है' : वहीं इस दौरान, बिहार सरकार के सह जमुई जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जमुई लोकसभा के लोग चिराग पासवान को चिराग लेकर खोज रहे हैं लेकिन नहीं मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में भभक रहा चिराग बुझ जाऐगा.