जमुई(चकाई):बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. जेडीयू की ओर से मुखिया नीतीश कुमार ने कमान संभाली हुई है. स्थानीय एसके हाई स्कूल में मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. इसको लेकर एसके हाईस्कूल मैदान में स्थानीय जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से टेलीविजन स्क्रीन लगाया गया था.
वर्चुअल रैली में बोले CM नीतीश- मरते दम तक करेंगे बिहार की सेवा, भारी संख्या में लोग मौजूद
जेडीयू की ओर से चुनाव प्रचार का आगाज हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार लगातार 'निश्चय संवाद' कार्यक्रम के जरिए लोगों को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं.
शाम के 4 बजे के करीब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विकास बनाम विनाश के बीच की लड़ाई है. इसमें आम जनता की अहम भूमिका है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पति-पत्नी के 15 साल के कार्यकाल में बिहार में कुशासन का बोलबाला था. जब से हमारी सरकार आई हमने बिहार में सुशासन लाने का काम किया.
नीतीश कुमार ने गिनवाई उपलब्धियां
संबोधन में सीएम ने कहा कि हमने सड़क, बिजली ,पानी, शौचालय, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं में काम किया. कोरोना काल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार और हमारे कार्यकर्ताओं ने समाज के अंतिम लोगों तक मदद और सेवा भाव से काम किया. उन्होंने कहा कि करोना काल में भी हमारी सरकार ने अधिक से अधिक जांच किया. लॉकडाउन में बाहर में फंसे लोगों को मदद पहुंचाया. इसके साथ ही सभी राशन कार्ड धारियों के खाते में एक-एक हजार देने का काम किया. कोरोना में बिहारी की रिकवरी रेट देश में सबसे अधिक है. बता दें कि इस दौरान भारी संख्या में लोग पहुंचे. मौके पर चकाई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संजय प्रसाद, जदयू जिला महासचिव प्रहलाद रावत, नकुल यादव, शंभू यादव, नीरज कुमार नगीना, लक्ष्मण रजक, सीताराम शास्त्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे.