बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जश्ने जैविक' कार्यक्रम का आयोजन, कृषि मंत्री बोले- जैविक खेती को आगे बढ़ाने का है उद्धेश्य - organic farming in jamui

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के 38 जिलों के एक-एक गांव को जैविक ग्राम के लिए चयनित किया जाएगा. इससे एक समय ऐसा आएगा जब बिहार देश में जैविक खेती के मामले में सबसे आगे होगा.

जैविक खेती

By

Published : Oct 23, 2019, 11:50 PM IST

जमुई: जिले में जैविक माटी किसान समिति ने 'जश्ने जैविक' कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने किया.

रासायनिक खादों से स्वास्थ्य पर प्रभाव
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैविक खेती को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक खादों का प्रयोग होता है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है. ऐसे में सरकार रोड मेप लेकर आई है. जिसमें जैविक खेती को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि बिहार के 38 जिले के एक-एक गांव को जैविक ग्राम के लिए चयनित किया जाएगा. इससे एक समय ऐसा आएगा जब बिहार देश में जैविक खेती के मामले में सबसे आगे होगा.

52 लाख रूपये की योजना की स्वीकृति
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सिंचाई के लिए बड़े पैमाने पर कुंए का भी निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा जिले के वरहट प्रखंड के अंतर्गत केडिया गांव में 52 लाख रूपये की योजना को स्वीकृति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details