जमुईःशहर में एनआरसी और सीएए के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया. इसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. यह जवाहर हाईस्कूल के मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए शगुन वाटिका पहुंचा. इस दौरान बाइक सवार युवक भगवा झंडा और तिरंगा लहराते दिखे.
जमुईः NRC और CAA के समर्थन में निकाला गया विशाल जुलूस - बीजेपी नेता अजय प्रताप
एनआरसी और सीएए के समर्थन में जमुई में विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. इसके लिए भारी संख्या में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए थे.
सुबह से ही बंद रही दुकानें
शहर की सारी दुकानें सुबह से ही बंद रही. जुलूस में आतिशबाजी के साथ कन्हैया कुमार का आजादी वाला एंथम खूब चला. मौके पर पहुंचे जमुई के पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता अजय प्रताप ने बताया कि कांग्रेस और वामपंथी दल एनआरसी और सीएए को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह जुलूस निकाला गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार के विरोध में जो आगजनी और मारपीट की जा रही है, वे इसकी निंदा करते हैं. जुलूस के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान भारी संख्या में जिला पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान पूरे शहर में तैनात किए गए थे.